सुदेश कुमार महतो विधायक होने के साथ-साथ एक खेल प्रेमी भी है क्रिकेट और फुटबॉल से उनका एक विशेष लगाओ रहा है यही कारण है कि दुबई में चल रहे आईपीएल के अंतिम दौर में मैच देखने के लिए सुदेश कुमार महतो यूएई जाने की तैयारी में थे. सुदेश महतो के कोरोनावायरस होने की खबर पर पार्टी के प्रवक्ता देवशरण भगत ने कहा है कि रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सुदेश कुमार महतो अपने आवास पर ही क्वारंटीन हो चुके हैं आने वाले कुछ दिनों में दोबारा उनकी जांच करवाई जाएगी.

AJSU सुप्रियो सुदेश महतो फिर हुए कोरोना संक्रमित, IPL के प्लेऑफ में होने वाले थे शामिल

