

आजसू प्रमुख सुदेश महतो (Sudesh Mahato) मांडर उपचुनाव के लिए प्रचार करने मांडर पहुंचे और इस दौरान सत्तारूढ़ झामुमो महागठबंधन निशाना साधने से थोड़ा भी पीछे नहीं रहे. उन्होंने कहा कि जनता से झूठे वादे कर सत्ता में आई झामुमो महगठबंधन की सरकार के ढाई वर्ष निराशाजनक व विकास विरोधी रहे हैं. यह सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है, चाहे प्रत्येक वर्ष पांच लाख युवाओं को रोजगार देने की बात हो या बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता देने की बात हो, सारे वादें सिर्फ चुनावी भाषणों एवं मेनिफेस्टो के पन्नों तक सीमित रह गए.
उन्होंने कहा कि अपने हर चुनावी भाषण में खतियान आधारित स्थानीय एवं नियोजन नीति की बात करने वाले मुख्यमंत्री विधानसभा में अपनी ही बातों से मुकर गए. आरक्षण को लेकर अभी तक कोई चर्चा नहीं हुई इससे यह साफ साबित हो चुका कि वर्तमान सरकार जनता को गुमराह कर बस समय काट रही है. आज झारखंडी संसाधनों का दोहन चरम पर है, शासन एवं प्रशासन के संरक्षण में राज्य के खनिज संपदाओं की लूट जारी है.
मांडर विधानसभा उपचुनाव को लेकर आज बेड़ो मंडल के विभिन्न पंचायतों में आयोजित जन चौपाल को संबोधित कर एनडीए की उम्मीदवार एवं भाजपा नेत्री श्रीमती गंगोत्री कुजूर के पक्ष में वोट करने हेतु जनता से अपील की।#मांडर#विधानसभा#उपचुनाव#Jharkhand pic.twitter.com/nHOKDXFeIp
— Sudesh Mahto (@SudeshMahtoAJSU) June 18, 2022
23 जून को होनेवाले मांडर उपचुनाव को लेकर शनिवार को बेड़ो मंडल में आयोजित जन चौपाल में आजसू प्रमुख सुदेश महतो ने जनता से सीधा संवाद कर एनडीए की उम्मीदवार एवं भाजपा नेत्री श्रीमती गंगोत्री कुजूर के पक्ष में वोट करने के लिए जनता से अपील की. इस दौरान जिन पंचायतों में सुदेश कुमार महतो ने जन चौपाल को संबोधित किया उसमें बेड़ो, टेरो, करांजी, पुरियो एवं जरिया पंचायत मुख्य रूप से शामिल थे.




