

ऑल झारखण्ड स्टूडेंट यूनियन पार्टी के द्वारा रांची स्थित कार्यालय में दो दिनों की कार्यशाला का आयोजन किया था जिसमे पार्टी ने जिन्हे विधानसभा चुनाव प्रत्याशी बनाया था उनके साथ बैठकों का दौर चला और इस बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले भी पार्टी के तरफ से लिए गए
रांची स्थित कार्यालय में पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो की अध्यक्षता में चली दो दिवसीय कार्यशाला का आज समापन हुआ. पार्टी के नेताओ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पार्टी की आगे की रणनीति बतायी। पार्टी नेता देवशरण भगत ने कहा की चाईबासा की घटना को लेकर पार्टी ने एक कमिटी का गठन किया है जो वहाँ की वस्तु स्थिति का पता लगाएगी की घटना के पीछे की सच्चाई किया है. साथ ही हम सरकार से ये मांग करते है की स्थानीय नीति में संसोधन कर राज्य की जानता को इसका लाभ दे.
Also Read: कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा- रघुवर सरकार दौरान बने डोभा की होगी जाँच
देवशरण भगत ने कहा की हेमंत सरकार नियोजन की बात कर रही है लेकिन उन्हें सबसे पहले स्थानीय नीति में संसोधन करना चाहिए क्यूंकि बिना स्थानीय नीति में संसोधन किये नियोजन करना सिर्फ जनता को मुर्ख बनाने वाला काम है. महागठबंधन ने जिन मुद्दो पर जनता का जनादेश पाया है उन्हें लागु करे साथ ही साथ पिछडो को 27% आरक्षण देने की बात हेमंत सोरेन ने की थी हम उनसे मांग करते है की उन्हें आरक्षण दे.
Also Read: 17 फ़रवरी को जेवीएम का भाजपा में विलय, नेता प्रतिपक्ष होंगे बाबूलाल मरांडी
पार्टी में होंगे फेरबदल, केंद्र से लेकर ग्राम स्तर तक नयी कमिटी का होगा गठन:
प्रेस कांफ्रेंस में पार्टी नेताओ ने जानकारी देते हुए कहा की पार्टी ने ये तय किया है की आने वाले दिनों में केंद्र से लेकार गाँव तक की नयी कमिटी बनेगी जिससे की नए लोगो को भी नेतृत्व करने का मौका मिल सके. कमिटी गठन के बाद पार्टी प्रमंडलीय स्तर पार्टी सम्मेलन का आयोजन करेगी ताकि अधिक लोगो को पार्टी के साथ जोड़ा जाये। इसे लेकर आजसू पार्टी ने प्रमंडल स्तर पर प्रभारियों की भी नियुक्ति की है. दक्षिणी छोटानागपुर के लिए डॉ देवशरण भगत, उत्तरी छोटानागपुर के लिए चंद्रप्रकाश चौधरी, कोल्हान प्रमंडल के लिए रामचंद्र सहिस और पलामू प्रमंडल के लिए कुशवाहा शिवपूजन मेहता को प्रभारी बनाया गया है जो प्रमंडल स्तर पर कार्यकर्मो का आयोजन करेंगे।




