Swami Prasad Maurya: उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक पार्टियों में उथल-पुथल का माहौल चल रहा है लेकिन सबसे रोचक और दिलचस्प बात यह है कि योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में 5 साल का कार्यकाल पूरा करने वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार में मंत्री रहे स्वामी प्रसाद मौर्य सहित कई मंत्री और विधायक नाराजगी जताते हुए इस्तीफा दे रहे हैं और पिछले 24 घंटे में कई मंत्रियों और विधायकों ने भाजपा से इस्तीफा देकर कई गंभीर आरोप लगाए हैं.
स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया है. जिस मामले को लेकर स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ वारंट जारी किया गया है वह मामला साल 2014 का है स्वामी प्रसाद मौर्य पर देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में बुधवार को हाजिर नहीं हुए तो अपर मुख्य दंडाधिकारी एमपी एमएलए ने आरोपित स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ वारंट जारी कर 24 जनवरी को अदालत में हाजिर होने को कहा है.