रांची। विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के लिए निर्दलीय प्रत्याशी इन्तेशाम अली ने रांची सीट से किया नामांकन। नामांकन के दौरान राशिद , अज़हर खान, सादिया नाज़ , तौसीफ इक़बाल, सहित अन्य कार्यकर्त्ता मौजूद रहे. नामांकन के बाद इन्तेशाम अली ने जुलूस के जरिए शक्ति प्रदर्शन किया. इस सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी इन्तेशाम अली का मुकाबला झामुमो और भाजपा से है. झामुमो की तरफ से ड़ॉ. महुआ मांझी मैदान में हैं.
जबकि भाजपा के सीपी सिंह ने भी नामांकन दाखिल किया है.नामांकन में उमड़ी भीड़ से उत्साहित निर्दलीय प्रत्याशी इन्तेशाम अली ने कहा, “रांची की जनता के उत्साह का मैं सम्मान करती हूं. यही उत्साह वोट में भी तब्दील होगा.” उन्होंने रांची सीट पर भारी मतों के अंतर से जीत का दावा किया. उन्होंने कहा इस सीट पर विकास, बेरोज़गारी, पलायन और कानून व्यवस्था बड़ा मुद्दा है. केंद्र और प्रदेश की सरकार ने रांची का विकास नहीं किया है. रांची की जनता हमने जिताने के लिए तैयार बैठी है