झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के काफिले की पेट्रोलिंग गाड़ी पर राजधानी रांची शहर के किशोरगंज चौक पर सोमवार की शाम करीब 6 बजे आक्रोशित लोगों ने हमला किया दरअसल, रांची की और मांझी एक युवती का सिर कटा लाश मिली है पुलिस के द्वारा युवती की पहचान नहीं की गई है साथ ही घटना में शामिल आरोपियों को अब तक गिरफ्तार नहीं किया है इस वजह से सड़क पर प्रदर्शन हो रहे थे. पुलिस के द्वारा मामले की जांच जारी है साथ ही पुलिस के द्वारा पहचान बताने वालों को इनाम देने की भी घोषणा की गई है.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जब प्रोजेक्ट भवन से निकल रहे थे तो उनके लिए रोड क्लियर कराने के लिए पेट्रोलिंग गाड़ी कांके रोड स्थित सीएम आवास की ओर जा रही थी तभी प्रदर्शन कर रहे लोग किशोरगंज चौक पर अचानक रोड पर आ गए और गाड़ी को रोककर उसका शीशा तोड़ दिया जिसके बाद में सीएम के काफिले की गाड़ियां भी आ रही थी परंतु सीएम सिक्योरिटी का दस्ता अलर्ट हो गया और प्रोजेक्ट भवन से आवास लौट रहे हैं सीएम हेमंत सोरेन की गाड़ी का रूट डायवर्ट कर उन्हें सेवा सदन अपर बाजार के रूट से कांके स्थित आवास ले जाया गया प्रदर्शनकारियों के हंगामे की वजह से 48 मिनट तक अफरा तफरी का माहौल रहा.
सीएम के काफिले पर हुए हमले के बाद सत्ताधारी दल झारखंड मुक्ति मोर्चा कांग्रेस और राजद सहित आम जनता का भी गुस्सा फुटा और इसका सीधा असर ट्वीटर पर देखने को मिला जहाँ लोग भाजपा पर हमलावर हो गये और जमकर ट्विटर पर भाजपा का विरोध करना शुरू कर दिया गया मुख्यमंत्री के काफिले पर हुए इस हमले के बाद लोगो के द्वारा #GundaPartyBJP ट्रेंड चलाया जाने लगा. देखते ही देखते यह ट्रेंड भारत में टॉप 5 में पहुँच गया.
मुख्यमंत्री के काफिले पर हुए हमले के बारे में कुछ लोगो का कहना है की हमला एक सोची समझी रणनीति के तहत की गयी है. वहीँ सत्ताधारी दलों के विधायको के द्वारा पुलिस से घटना में शामिल लोगो पर करवाई की मांग की गई
यें झूठा राष्ट्रवाद हैं।। इन भाजपाईयों का
— KuNaL KISHORE(राजपूत जी?) (@Kishore93332676) January 4, 2021
इनका असली चरित्र आज उजागर पूरें देंश के सामने हो गया भाजपा के कार्यकर्ताओं ने सरेआम मुख्यमंत्री पर जानलेवा हमला किया मगर वो ये भूल गए कि @HemantSorenJMM भी उसी मिट्टी का शेर हैं।। डरनें वालें नही हैं।।#GundaPartyBJP