योग गुरु बाबा रामदेव ने कुछ दिनों पहले प्रेस कांफ्रेंस कर कोरोना से लड़ने वाली दवा बनाने की घोषणा की थी. परन्तु उनके द्वारा घोषणा करने के कुछ देर बाद ही केंद्रीय आयुष मंत्रालय ने रोक लगा दिया है.
सूबे के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने साफ किया है की कोरोना से लड़ने के लिए पतंजलि द्वारा निर्मित की गयी आयुर्वेदिक दवा जिसका नाम कोरोनिल दिया गया है. वो झारखंड में नहीं बिकेगा। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा की केंद्र सरकार के तमाम गाइडलाइन को राज्य सरकार द्वारा फॉलो किया जा रहा है.
Also Read: बाबा रामदेव के खिलाफ दर्ज हुए 5 FIR, कोरोनिल को लेकर भ्रामक प्रचार करने का आरोप
आगे मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि पतंजलि द्वारा निर्मित कोरोनिल पर आखरी निर्णय केंद्र सरकार और केंद्रीय आयुष मंत्रालय को लेना है. लेकिन झारखंड में इसका इस्तेमाल कोरोना के मरीजों को ठीक करने में नहीं किया जायेगा। राज्य सरकार कोरोना से लड़ रही है और हमारा रिकवरी रेट भी काफी अधिक है. झारखंड कोरोना के एक्टिव केस के मामले में 21वें स्थान पर है. और हम बहुत जल्द कोरोना को हराने में कामयाब होंगे।