Skip to content
Advertisement

बाबूलाल मरांडी ने CM हेमंत सोरेन से कहा, कोरोना से लड़ने वाले कर्मियों का वेतन दोगुना किया जाए

Shah Ahmad

कोरोना महामारी झारखण्ड में तेजी से फ़ैल रही है. राज्य में अब तक कोरोना के 17 पॉजिटिव केस मिले है तो वहीं कोरोना वायरस की वजह से दो लोगो की मौत भी हो चुकी है. जबकि लॉकडाउन की वजह से राज्य के बाहर 7 लाख से अधिक लोग फंसे हुए है.

Advertisement
Advertisement

Also Read: झारखण्ड में कोरोना से दूसरी मौत, राज्य में अब तक कुल 17 लोगो में हो चुकी है कोरोना की पुष्टि

राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री और वर्तमान में भाजपा विधायक दाल के नेता बाबूलाल मरांडी ने मुख्यमंत्री हेमंत को एक पत्र लिखते हुए कहा राज्य का हर तबका कोरोना महामारी से प्रभावित है. इससे कोई भी अछूता नहीं रह गया है. लेकिन संकट की इस घड़ी में लोगो की सेवा में जुटे सेवदूतो की भूमिका बहुत बड़ी हो गयी है. राज्य में कार्य कर रहे स्वास्थ्यकर्मी, सफाईकर्मी के साथ-साथ पुलिसकर्मी अपनी जान जोखिम में डाल कर लगातार लोगो की सेवा में जुटे है.

अपने पत्र में बाबूलाल मरांडी ने कहा की मेरा आपसे अनुरोध है की विशेष कर इन कार्यो में लगे कर्मियों को चिन्हित कर इनकी तत्परता, लगन और जोखिम को देखते हुए प्रोत्साहन स्वरुप इस पूरी अवधि का इनका वेतन दोगुना कर देना चाहिए। अन्य राज्यों ने इस प्रकार के कदम उठाये है.

Advertisement
बाबूलाल मरांडी ने CM हेमंत सोरेन से कहा, कोरोना से लड़ने वाले कर्मियों का वेतन दोगुना किया जाए 1