Skip to content

“एक था जेवीएम” के बाद भाजपा कार्यालय में बाबूलाल मरांडी, बंधू तिर्की ने कहा पार्टी का असली विलय कांग्रेस में हुआ है

ERC3iLdVAAAaHNI.jpgसाल 2006 में भाजपा से अलग होकर अपनी अलग राजनीती शुरू करने वाले बाबूलाल मरांडी 2020 में फिर से भाजपा के हो गए. बाबूलाल मरांडी ने गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में अपनी पार्टी झारखण्ड विकास मोर्चा का भाजपा में विलय कर गए. प्रदेश कार्यालय में बाबूलाल मरांडी का भाजपा के पुराने कार्यकर्ताओ ने स्वागत किया। उधर झाविमो के दो विधायक प्रदीप यादव और बंधू तिर्की ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है जिसके बाद पार्टी पर अपने अधिकार को लेकर सियासत तेज हो गयी है.

Also Read: रघुवर सरकार के दौरान एक दिन में 26 हज़ार नौकरी देने के खिलाफ कोर्ट में PIL दर्ज

वर्ष 2006 में बाबूलाल मरांडी ने भाजपा से अलग होने के बाद अपनी पार्टी बनायीं थी जिसका नाम उन्होंने झारखण्ड विकास मोर्चा रखा और झारखण्ड को एक अलग नेतृत्वो देने में जुट गए थे. इस दौरान कई बड़े नेता बाबूलाल के साथ जुड़े और कई छोड़ कर भी चले गए. झारखण्ड विकास मोर्चा का निर्माण करने के बाद श्री मरांडी की पार्टी ने झारखण्ड को 22 विधायक दिए लेकिन मुख्यमंत्री बनने की चाहत अधूरी ही रह गयी. 2014 के विधानसभा चुनाव में झारखण्ड विकास मोर्चा ने 8 सीटों पर जीत हुयी थी लेकिन जितने के बाद उनके 6 विधायक भाजपा में चले गए थे और इस बात को लेकर श्री मरांडी अदालत तक जा पहुंचे थे.

Also Read: जेएमएम का बाबूलाल पर पलटवार पूछा मरांडी बताएं कि क्यों झारखंड को डोमिसाइल में झोंका था

2019 के विधानसभा चुनाव में झारखण्ड विकास मोर्चा 3 सीट ही जीत सकी. पोड़ैयाहाट से लगातार पांचवी बार प्रदीप यादव ने जीत हाशिल की तो वही बबूलाल मरांडी राजधनवार विधानसभा से विधायक चुने गए और माण्डर से बंधू तिर्की ने जीत हाशिल की. इस जीत के बाद श्री मरांडी की पार्टी ने हेमंत सोरेन को अपना समर्थन दिया था. बाबूलाल के भाजपा में जाने को लेकर प्रदीप यादव और बंधू तिर्की दोनों ही काफी नाराज़ थे लेकिन बाबूलाल मरांडी ने बड़े ही चतुराई से दोनों विधायकों को पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने की बात पर पार्टी से बहार का रास्ता दिखा दिया गया. बाबूलाल मरांडी जिस समय भाजपा में घर वापसी कर रहे थे ठीक उसी समय प्रदीप यादव और बंधू तिर्की भी दिल्ली स्थित कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस के हो गए. प्रेस कांफ्रेंस कर उन्होंने कहा की 10वी अनुसूची के अनुसार पार्टी का विलय कांग्रेस में हुआ है न की भाजपा में अब इसपर फैसला स्पीकर को लेना है.

Also Read: भाजपा में लौटते ही बाबूलाल का हेमंत सरकार पर तंज कहा- ट्विटर पर चल रही है सरकार

दिल्ली से लौटने के बाद प्रदीप यादव और बंधू तिर्की के साथ प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष राजेश भी मौजूद थे जहाँ उन्होंने कहा की जल्द ही एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा जिसमे राहुल गाँधी और श्रीमती सोनिया गाँधी भी शामिल होंगी।