Skip to content
[adsforwp id="24637"]

बाबूलाल मरांडी का राज्य सरकार पर बड़ा आरोप बोले, अपराधियों के सामने सरकार हो चुकी है नतमस्तक

Arti Agarwal

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने और राज्य के हेमंत सोरेन सरकार पर जमकर निशाना साधा है. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि सरकार अपराधियों के सामने नतमस्तक हो चुकी है. विधानसभा परिसर में बाबूलाल मरांडी ने कहा कि राज्य में गिरती कानून व्यवस्था वर्तमान राज्य सरकार के चेहरे को उजागर करती है.

मीडिया से बात करते हुए बाबूलाल मरांडी ने कहा कि सरकार अपराधियों के सामने नतमस्तक हो चुकी है. अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि राज्य भर में अपराधी जहां चाहते हैं वहां घटना को अंजाम देते हैं. राज्य की राजधानी में दो मॉब लिंचिंग की घटना 10 दिनों के भीतर हुई है. सरकार इसकी रोकथाम में पूरी तरह से विफल रही इसके साथ ही हत्या, लूट और मॉब लिंचिंग यह घटना आज राज्य में आम हो चुकी है. जिसकी रोकथाम करने में पुलिस प्रशासन फेल है. बाबूलाल मरांडी ने राज्य की स्थिति भयवाह बताते हुए कहा कि सरकार को चाहिए कि अपराधियों पर अंकुश लगाने का काम करें नहीं तो स्थितियां और भी बिगड़ जाएंगे.