रांची के एयरपोर्ट रोड स्थित होटल ग्रीन एकर्स में दीपावली मिलन समारोह का आयोजन हुआ, जिसमें झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने डिजीटल मीडिया पत्रकारों की भूमिका को सराहा। मरांडी ने कहा कि सीमित संसाधनों के बावजूद दूरस्थ क्षेत्रों में लोकतंत्र को मजबूत करने वाले डिजिटल पत्रकार वास्तव में लोकतंत्र की आत्मा हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि अगर भाजपा सरकार राज्य में आती है तो नेशनल क्रिएटर अवार्ड की तर्ज पर झारखंड क्रिएटर अवार्ड की शुरुआत करेंगे, जिससे डिजिटल पत्रकारों को प्रोत्साहन मिल सके।
समारोह में प्रदेश के कई प्रमुख डिजिटल मीडिया चैनलों के पत्रकार उपस्थित रहे, जिनकी उपस्थिति ने समारोह की गरिमा को बढ़ाया। बाबूलाल मरांडी ने जोर देकर कहा कि डिजिटल मीडिया समाज के सशक्तिकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है और इसका समर्थन समाज को एक नई दिशा देने में सहायक है।