झारखंड की राजधानी रांची के ओरमांझी में स्थित साईं नाथ यूनिवर्सिटी के जीराबार पलाश पतरा से पुलिस ने रविवार को एक युवती का सिर कटा शव बरामद किया है शव के पास से शराब की बोतलें बरामद की गई है आशंका जताई जा रही है कि हत्या से पहले युवती के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया है
सर कटी लाश मिलने के 24 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस को सर नहीं मिल पाया है वही हत्यारों का भी कोई सुराग नहीं लगा है इधर इस बीच राज्य की सियासी पारा भी गरमाने लगा है झारखंड के मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी के विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने राज्य की हेमंत सोरेन सरकार पर तीखा हमला बोला है बाबूलाल मरांडी ने कहा कि “राजधानी रांची में युवती के साथ जिस तरह से घटना घटी है. वीभत्स कर देने वाला है. आखिर अपराधियों को इतनी हिम्मत कहाँ से मिल रही है. यह घटना निर्भया काण्ड से भी ज्यादा पीड़ादायक है लेकिन यह सरकार सत्ता के नशे में चूर होकर अपनी उपलब्धियां गिनवा रही है.”
आखिर राज्य में कब तक अपराधी खुले आम इस तरह की घटना को अंजाम देते रहेंगे और पुलिस प्रशासन, सरकार इस तरह की घटनाओं पर चुप्पी साध इस पर मौन साध मामले को दबाने का प्रयास करेंगे. इस बेटी को इन्साफ दिलाने के लिए लोगों को आगे आना होगा. #Justice_For_Ranchi_Nirbhaya
— Babulal Marandi (@yourBabulal) January 4, 2021