बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) ने बीजेपी के प्रत्याशी गंगोत्री कुजूर के पक्ष में मांडर के इटकी प्रखंड के महादानी पंचायत में जनसभा को संबोधित करते हुए वोट मांगा. बाबूलाल मरांडी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस को बताना चाहिए जब केंद्र में उनका कई सालों तक शासन रहा फिर भी झारखंड को अलग राज क्यों नहीं बना पाए. झारखंड बनने के बाद जो सड़क पुल पुलिया बनी है वह सिर्फ बीजेपी सरकार की देन है. इससे पहले अब तक किसी भी सरकार ने झारखंड का विकास नहीं किया.
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को झारखंड की चिंता है झारखंड का विकास और झारखंड की तरक्की सिर्फ बीजेपी कर सकती है उन्होंने कहा कि आप सिर्फ गंगोत्री कुजूर पर भरोसा जताइए. उन्होंने हेमंत सोरेन पर निशाना साधते हुए कहा कि सोरेन परिवार जमींदार बनता जा रहा है. बोकारो से संथाल तक हर जगह जमीन है. उनके नाम पर की पत्नी के नाम पर खुद उद्योग के लिए जमीन लिया गया, साली के नाम का उपयोग कर जमीन लिया गया. इसी तरह प्रेस सलाहकार के नाम पर माइनिंग लीज लिया गया.