झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान में भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने एक बार फिर हेमंत सोरेन और उनकी पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा पर निशाना साधा है बाबूलाल मरांडी हेमंत सोरेन पर मुंबई की मॉडल द्वारा दुष्कर्म का आरोप लगाए जाने के बाद खुलकर सामने आ गए हैं शनिवार को बाबूलाल मरांडी ने दुष्कर्म प्रकरण को लेकर सीएम हेमंत सोरेन से नैतिकता के आधार पर इस्तीफे की मांग की थी
बाबूलाल मरांडी संथाल परगना के दौरे पर हैं और रविवार को वे पाकुड़ पहुंचे जहां उन्होंने एक बार फिर झारखंड मुक्ति मोर्चा पर हमला बोला है बाबूलाल मरांडी ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को इस्तीफा दे देना चाहिए और मामले की सीबीआई जांच कराने की अनुशंसा करनी चाहिए पाकुड़ में बाबूलाल मरांडी ने कहां है कि मुख्यमंत्री यदि निर्दोष हैं तो उन्हें सीबीआई जांच की अनुशंसा करनी चाहिए बाबूलाल ने कहा कि हेमंत सोरेन पर लगे यौन उत्पीड़न के मामले को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा मासूम बनने का ढोंग कर रही है यदि सही में हेमंत निर्दोष हैं तो उन्हें खुद इस्तीफा देकर सीबीआई से मामले की जांच की अनुशंसा करनी चाहिए
इसके साथ ही बाबूलाल ने हेमंत सरकार को भेजते हुए कहा कि राज्य में विधि व्यवस्था का बुरा हाल है देश में कोरोनावायरस में कमी आई है लेकिन झारखंड में इसका इजाफा हुआ है राज्य की बहू बेटियां सुरक्षित नहीं है इसके साथ ही बाबूलाल मरांडी ने पंचायत चुनाव को लेकर भी हेमंत सरकार पर निशाना साधा उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने के लिए पंचायत चुनाव नहीं कराए जा रहे हैं यह सरकार उसी कार्य को करती है जहां उनका कमीशन तय रहता है सरकार ने चुनाव से लेकर बजट सत्र तक जितने भी घोषणाएं की है उस पर जरा भी अमल नहीं किया गया है