तमाम अटकलों के बीच बाबूलाल मरांडी ने कार्यसमिति की बैठक में ये साफ़ कर दिया की 17 फ़रवरी झाविमो का भाजपा में विलय किया जायेगा। बाबूलाल मरांडी 13 साल बाद भाजपा में घर वापसी कर रहे है.
झाविमो की नयी कार्यसमिति की बैठक में बाबूलाल मरांडी ने विलय का प्रस्ताव रखा जिसके बाद सर्वसम्मति से भाजपा में विलय को पारित किया गया है. औपचारिक रूप से 17 फ़रवरी के दिन झावीमो का विलय भाजपा में होगा। इस शक्ति प्रदर्शन के दिन भाजपा के कई बड़े नेता शामिल हो सकते है.
Also Read: डॉ सबा अहमद का बड़ा बयान कहा- बाबूलाल मरांडी ने झारखंड की जनता को धोखा दिया
झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद से झाविमो के भाजपा में विलय की अटकलें चल रही थीं. पार्टी प्रमुख बाबूलाल मरांडी ने पार्टी के विलय को लेकर पुरानी कार्यसमिति भंग कर नयी कार्यसमिति का गठन किय़ा था.
पार्टी के विलय का विरोध कर रहे विधायक बंधु तिर्की और प्रदीप यादव को पार्टी विरोधी कार्य करने के आरोप में पार्टी से निकाल दिया गया था. जब विलय की सारी औपचारिकता पूरी हो गयी तक बाबूलाल मरांडी ने मंगलवार को झाविमो के भाजपा में विलय का प्रस्ताव पेश किया और उसे ध्वनिमत से पारित कर दिया गया.