झामुमो के नवनिर्वाचित बहरागोड़ा विधायक समीर महंती ने चाकुलिया प्रखंड के बड़ामचाटी प्राइमरी विद्यालय की पारा शिक्षिका के इलाज के लिए आगे आये है. प्रमिला महतो लम्बे समय से बीमार है. बीमारी और गरीबी के कारण वो तो बच्चो को पढ़ा पा रही है और ना ही अपना इलाज करवाने में सक्षम नहीं है.
Also Read: विद्यालय प्रबंधन की लापरवाही से नहीं मिला एडमिट कार्ड कई विद्यार्थियों का भविष्य अँधेरे में लटका
पारा शिक्षक संघ के पूर्वी सिंघभूम के जिला सचिव गोबिंद गोप रविवार को पारा शिक्षीका का हाल चाल जानने उनके घर गए थे. उनकी स्थिति से विधायक समीर महंती को अवगत करवाया और विधायक से गोबिंद गोप ने पारा शिक्षिका को सहयोग करने की अपील की गयी. मामला को देख विधायक समीर महंती ने तत्काल मदद करते हुए पारा शिक्षिका को दवा खरीदने के लिए 1000 रूपये की मदद दी.
Alao Read: सम्मान फाउंडेशन ने ग्रामीण बच्चो के बीच चलाया जागरूकता अभियान शिक्षा को बताया बेहद ही महत्वपूर्ण
उन्होंने कहा की पारा शिक्षिका को बेहतर इलाज के लिए सोमवार को जमशेदपुर स्थित गंगा मेमोरियल अस्स्पताल भेजा जायेगा। इस में जो भी खर्च होगा उसका भुकतान विधायक आपने निजी खर्च से भुगतान करेंगे। पारा शिक्षिका प्रमिला महतो ज़िन्दगी और मौत से लड़ रही है.
Also Read: जनता को परेशान करने वाले अधिकारी हो जाये सावधान ! क्यूंकि ये है हेमंत सरकार