Skip to content

Basant Soren: दुमका से बसंत सोरेन उम्मीदवार घोषित, पार्टी की तरफ से किया गया औपचारिक एलान

झारखंड में होने वाले 2 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा ने दुमका विधानसभा सीट के लिए बसंत सोरेन को अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है पार्टी की तरफ से सुप्रियो भट्टाचार्य ने इसकी आधिकारिक घोषणा की है बसंत सोरेन वर्तमान के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के छोटे भाई हैं दुमका सीट से जीतने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उस सीट को छोड़ दिया था

जिसके बाद वहां उपचुनाव होने थे बिहार विधानसभा चुनाव के साथ ही झारखंड की दो विधानसभा सीटों पर होने वाले उप चुनाव की तारीखों का ऐलान भी किया गया है इसमें दुमका और बेरमो विधानसभा सीट शामिल है दुमका से झामुमो ने अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है जबकि बेरमो से कांग्रेस अपने प्रत्याशी देगी क्योंकि बेरमो की सीट कांग्रेस ने जीती थी।

बता दें कि झारखंड के 2 विधानसभा सीटों दुमका और बेरमो का उपचुनाव 3 नवंबर को होना है जिसके लिए 9 अक्टूबर से नामांकन शुरू हो जाएगा वहीं दूसरी तरफ कहा जा रहा है कि दुमका विधानसभा सीट से लुईस मरांडी को भाजपा अपना प्रत्याशी घोषित कर सकती है इससे पूर्व भी रघुवर दास के कार्यकाल में लुईस मरांडी दुमका से जीत कर मंत्री बन चुकी हैं