Skip to content
[adsforwp id="24637"]

BDO को ACB ने रिश्वत लेते रंगों हाथों किया गिरफ्तार, न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा

Arti Agarwal

पलामू प्रमंडल की एसीबी की टीम ने हरिहरगंज के BDO जागो महतो को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है. आरोपी बीडीओ को गिरफ्तार करने के बाद एसीबी की टीम ने उसकी आवास की तलाशी ली है. एसीबी की टीम ने गिरफ्तार बीडीओ को लेकर प्रमंडलीय कार्यालय ले गई है जहां कागजी कार्यवाही करने के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया जाएगा.

बता दें कि हरिहरगंज के तेतरिया के रहने वाले संतोष कुमार यादव को कूप बनाने की योजना मिली थी कूप निर्माण के लिए एमबी बुक करने के एवज में प्रखंड विकास पदाधिकारी ने संतोष यादव से ₹7000 घूस की मांग कर रहे थे. शिकायत लेकर संतोष यादव एसीबी के पास गए थे.

एसीबी ने स्पेशल टीम बनाकर हरिहरगंज स्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी के कार्यालय में छापेमारी की और ₹7000 घूस लेने के आरोप में बीडीओ को गिरफ्तार किया. जागो महतो हरिहरगंज में 8 महीने पहले बीडीओ के पद पर तैनात हुए थे. जागो महतो के पास सीओ, सीडीपीओ और हरिहरगंज नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी का भी पद था.