Skip to content
Advertisement

Bebi Devi Oath: शपथ ग्रहण समारोह में JMM के मंत्री हफिजुल हसन और मिथिलेश ठाकुर को राजभवन जाने से रोका गया

News Desk

झारखंड के पूर्व शिक्षा मंत्री रहे स्व. जगरनाथ महतो की पत्नी बेबी देवी (Bebi Devi Oath) को राजभवन में आज मंत्री पद की शपथ दिलाई गयी है. बेबी देवी को राजभवन के दरबार हॉल में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने शपथ दिलाया है. लेकिन इस शपथ ग्रहण समारोह में किसी को शामिल होने की अनुमति नहीं मिली. जिससे नाराज होकर जेएमएम के नेता और मंत्री वापस लौट गए. मीडिया को भी अंदर आने की अनुमति नहीं दी गयी.

Advertisement
Advertisement

झारखंड मुक्ति मोर्चा कोटे के मंत्री हफीजुल अंसारी राजभवन की पाबंदियां पर आपत्ति प्रकट की. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं को नहीं जाने दिया जा रहा है. मीडिया कर्मियों को राजभवन के अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है, यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने फोन लगाकर सीएमओ और राजभवन के अफसरों से बातचीत करने के बाद वापस लौट गए.

इसे भी पढ़े- झारखंड में कुर्मी जाती से पहली महिला मंत्री बनी (Bebi Devi) बेबी देवी, हेमंत का मास्टर स्ट्रोक

मंत्री मिथिलेश ठाकुर भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए राजभवन पहुंचे थे. लेकिन उन्हें अंदर जाने की अनुमति नहीं दी गयी. जिससे नाराज होकर वे लौट गये. उन्होंने कहा कि वे इस समारोह में शामिल नहीं होंगे.

Bebi Devi Oath: केंद्र और भाजपा के इशारे पर काम कर रहा है राजभवन, चुकानी होगी बड़ी कीमत

कहा कि केंद्र के इशारे पर राजभवन काम कर रहा है, यह लोकतंत्र पर कुठाराघात है. मंत्रियों को नहीं जाने देना, उसके कार्यकर्ताओं को नहीं जाने देना और मीडियाकर्मियों को भी  नहीं जाने देना, यह पूरी तरह से तानाशाही है. इससे आगे उन्होंने कहा कि राजभवन पूरी तरह से केंद्र के इशारे पर काम कर रहा है. कहा कि आज हमारे स्वर्गीय जगन्नाथ महतो की पत्नी का शपथ ग्रहण है और उनके क्षेत्र के कार्यकर्ताओं व मंत्रियों को नहीं जाने देना यह दर्शाता है कि राजभवन केंद्र और भाजपा के इशारे पर काम कर रहा है. इसकी बड़ी कीमत केंद्र सरकार और भाजपा को उठाना होगा.

Advertisement
Bebi Devi Oath: शपथ ग्रहण समारोह में JMM के मंत्री हफिजुल हसन और मिथिलेश ठाकुर को राजभवन जाने से रोका गया 1