झारखंड मुक्ति मोर्चा कोटे के मंत्री हफीजुल अंसारी राजभवन की पाबंदियां पर आपत्ति प्रकट की. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं को नहीं जाने दिया जा रहा है. मीडिया कर्मियों को राजभवन के अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है, यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने फोन लगाकर सीएमओ और राजभवन के अफसरों से बातचीत करने के बाद वापस लौट गए.
इसे भी पढ़े- झारखंड में कुर्मी जाती से पहली महिला मंत्री बनी (Bebi Devi) बेबी देवी, हेमंत का मास्टर स्ट्रोक
मंत्री मिथिलेश ठाकुर भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए राजभवन पहुंचे थे. लेकिन उन्हें अंदर जाने की अनुमति नहीं दी गयी. जिससे नाराज होकर वे लौट गये. उन्होंने कहा कि वे इस समारोह में शामिल नहीं होंगे.
Bebi Devi Oath: केंद्र और भाजपा के इशारे पर काम कर रहा है राजभवन, चुकानी होगी बड़ी कीमत
कहा कि केंद्र के इशारे पर राजभवन काम कर रहा है, यह लोकतंत्र पर कुठाराघात है. मंत्रियों को नहीं जाने देना, उसके कार्यकर्ताओं को नहीं जाने देना और मीडियाकर्मियों को भी नहीं जाने देना, यह पूरी तरह से तानाशाही है. इससे आगे उन्होंने कहा कि राजभवन पूरी तरह से केंद्र के इशारे पर काम कर रहा है. कहा कि आज हमारे स्वर्गीय जगन्नाथ महतो की पत्नी का शपथ ग्रहण है और उनके क्षेत्र के कार्यकर्ताओं व मंत्रियों को नहीं जाने देना यह दर्शाता है कि राजभवन केंद्र और भाजपा के इशारे पर काम कर रहा है. इसकी बड़ी कीमत केंद्र सरकार और भाजपा को उठाना होगा.