प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता के बावजूद, एक शिखर सम्मेलन में चीनी राष्ट्रपति शी जिंगपिंग से प्रधनमंत्री ने दक्षिणी राज्य तमिलनाडु की अपनी यात्रा के दौरान मुलाकात की थी उस समय ट्विटर पर #GobackModi कहते हुए एक ट्रेंडिंग अभियान चला था। पूर्वी राज्य झारखंड में विधानसभा के चुनाव की घोषणा के बाद प्रधनमंत्री मोदी के चुनाव अभियान के पहले दिन ही हैशटैग #GoBackModi के आसपास एक ट्विटर बैकलैश रैली शुरू हो गई है.
झारखण्ड में पहले चरण के लिए 30 नवंबर को मतदाता अपने मतों का इस्तेमाल करने वाले है। वर्तमान ट्रेंडिंग हैशटैग 2014 में प्रांतीय विधायिका चुनावों के दौरान किए गए वादों को पूरा करने के लिए सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार की विफलता के खिलाफ एक विरोध प्रदर्शन भी है। 2014 के विधानसभा चुनाव के बाद रघुवर दास को मुख्य्मंत्री की कुर्सी सँभालने का मौका मिला लेकिन ट्वीटर पर #GoBackModi ट्रैंड करने वाले खुश नहीं है.
Jharkhand is trending #GoBackModi
— Shizan (@Shizan9zim) November 25, 2019
Now its clear
people got understand that bjp is bharatiya jumla party pic.twitter.com/ZXMgEQpt5w
30 नवंबर से 20 दिसंबर तक पूर्वी राज्य झारखंड जनता पांच चरणों में मतदान करेगा। मुख्य विपक्षी पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल के जैसे दलों के साथ गठबंधन किया है। जिसमे झारखण्ड मुक्ति मोर्चा 43, कांग्रेस 31 और राष्ट्रीय जनता दल 7 सीटों पर चुनाव लड़ रही है.
2014 में, भाजपा ने 37 सीटें जीतीं और झारखंड विकास मोर्चा के 6 विधायकों को अपने दल में शामिल कर ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (AJSU) के साथ एक सरकार बनाई, जो प्रांतीय विधानमंडल में पांच सदस्यों वाला एक क्षेत्रीय संगठन था.