झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री व वर्तमान में बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी के पुत्र की हत्या करने वाली दुर्दांत और कुख्यात नक्सली को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पुलिस ने जमुई से धर दबोचा है 15 वर्षों से खाक छानती रही पुलिस ने आज जमुई में धर दबोचा है हम बात कर रहे हैं कुख्यात और दुर्दांत नक्सली पिंटू राणा की, जिसे पुलिस पकड़ने में असफल रही है पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की हिम्मतवाली पुलिस ने बिहार में जाकर इस कुख्यात नक्सली पिंटू राणा गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे बंद कर दिया है
बता दें कि आज से 15 साल पहले 26 अक्टूबर, 2007 में चिलखाकार में हुए नरसंहार में बाबूलाल मरांडी के बेटे समेत 20 अन्य लोगों की निर्मम हत्या कर दिया गया था। तब से इस दिल दहलाने वाला वारदात का मास्टरमाइंड पिंटू राणा पुलिस की गिरफ्त से बाहर था,मगर हेमंत सोरेन के नेतृत्व में बनी सरकार के बाद राज्य में नक्सलवाद की सांसे उखाड़ने लगी। दहशत का मास्टरमाइंड पिंटू राणा और उसकी पत्नी को भी आखिरकार झारखंड पुलिस ने बिहार के जमुई से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को चकमा देने वाला दुर्दांत नक्सली को हेमंत सरकार पुलिस के आगे बेबस होना पड़ गया, और आज पुलिस के हत्थे चढ़ गया। बाबूलाल मरांडी के बेटे के हत्यारे को झारखंड पुलिस ने आज 15 साल बाद सलाखों के पीछे पहुंचा दिया।