मिली जानकारी के अनुसार इस हमले में 2 एसआई और 4 सिपाही घायल हो गए हैं सभी पुलिसकर्मियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार करवाने के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए चाईबासा के सदर अस्पताल भेज दिया गया है. घटना सोमवार शाम 4 बजे की है. पुलिस का पूरे मामले पर कहना है की सूचना मिली थी कि हाटगम्हरिया में सोमवार को लगने वाला बाजार बिचाबुरु गांव में लगा है यह जानकारी मिलने पर दो जीप पुलिस वाले बाजार पहुंच गए इस क्रम में पुलिस की गाड़ी ने सायरन बजाया जिसके बाद वहां भगदड़ मच गई यह देख बाजार में नशा कर रहे करीब 15-20 लोगों ने पुलिस वालों को घेर लिया और लाठी-डंडों से हमला कर दिया.
पुलिस के साथ हुई मारपीट के तुरंत बाद वहां करीब 150 लोग जुट गए. इतनी भीड़ देखकर पुलिस असहाय हो गई. भीड़ ने घेरकर पुलिसकर्मियों को लाठी डंडा से पीटते हुए बाजार से खदेड़ दिया अचानक हुए इस हमले में एसआई का माथा फट गया है. हाथ में भी चोट आई है इसके साथ ही 4 अन्य पुलिसकर्मी घायल हुए है.