Skip to content

विकास का नाम भूल गयी है भाजपा, धर्म के नाम पर वोट मांग रहे है भाजपा के लोग

विकास का नाम भूल गयी है भाजपा, धर्म के नाम पर वोट मांग रहे है भाजपा के लोग 1

79081123_1436869006471533_3340060697319964672_n.jpgझारखंड में चार चरणों का चुनाव खत्म हो चूका है और पांचवे चरण की तैयारी जोरो पर है. पांचवे चरण में संथाल परगना के 16 सीटों पर 20 दिसंबर को आखिरी चरण के रूप में वोट डाले जायेंगे। आजसू पार्टी से लेकर भाजपा, झाविमो और झामुमो सहित सभी पार्टीयो ने अपना पूरा दम लगा दिया है.

झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष और गठबंधन के मुख्यमंत्री पद उम्मीदवार हेमंत सोरेन ने भाजपा पर आरोप लगते हुए कहा की भाजपा हमेशा से सिर्फ धर्म की राजनीती करती है. विकास का नाम लेना भाजपा वाले भूल गए है. एक दिन में नौकरी देने की ढोंग करने वाले मुख्यमंत्री के काम पर नरेंद्र मोदी और अमित शाह वोट नहीं मांग रहे है क्यूंकि वो भी समझ चुके है की जनता अब जाग चुकी है. इसलिए वो अपनी सभाओं में राम मंदिर और धारा 370 की बात करते है लेकिन रघुवर सरकार के कामो को नहीं गिनवाते है

Also Read: मंत्री सरयू राय ने गवर्नर को साैंपा इस्तीफा, रघुवर दास पर कसा तंज कहा सीएम को मुझे बर्खास्त करना चाहिए था

उन्होंने कहा की भाजपा वालो का विकास का एजेंडा धरा का धरा रह गया है अब वो सिर्फ धर्म के नाम पर लोगो की भावनाओ के साथ खेल रहे है. भाजपा अंग्रेजो की तरह फूट डालो और राज करो की निति पर काम करती है. आपस में लोगो को लड़वा कर ही ये अपनी राजनीती की रोटी सेकते है देश आर्थिक दर काफी कमजोर है लेकिन उसे ठीक करने की बजाय भारतीय जनता पार्टी सिर्फ तनाव पैदा करवा रही है ताकि लोगो का ध्यान भटक सके

आगे उन्होंने कहा की CNT/SPT एक्ट लगा करके भाजपा वालो ने झारखंड की जमीनों छीनने का प्रयाश किया लेकिन हमने उन्हें झारखंड की जनता के साथ मिलकर पटकनी दी। पथलगढ़ी के नाम पर गरीब आदिवासीओ को मारा गया ये झारखंड की जनता कभी नहीं भूलने वाली है. रातो रात पुलिस बाल का प्रयोग करके मासूम लोगो को मारा पीटा गया। रघुवर सरकार ने झारखण्ड कोई अस्मिता को चोट पहुँचाया है अब झारखंड की जनता की बारी है की इस दमन के खिफ वोट करके भाजपा को मुहतोड़ जवाब दे

Also Read: झारखंड में भूख से एक और मौत, चार साल से नवीकरण के लिए जमा था राशन कार्ड

पांचवे चरण में संथाल परगना के राजमहल, बोरियो, बरहेट,लिट्टीपाड़ा,पाकुड़, महेशपुर, शिकारीपाड़ा, दुमका, जामा, जरमुंडी, नाला, जामताड़ा, सारठ, पोड़ैयाहाट, गोड्डा और महागामा सीट पर 20 दिसंबर को मतदान होगा। जबकि मतगणना 23 दिसंबर को होगा