झारखण्ड विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने जिन उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारा है. उसमे से कई ऐसे उम्मीदवार है जिनपर गंभीर आरोप लगे है. भ्रष्टाचार, आपराधिक मुकदमे, रिश्वत जैसी चीज़ो से खुद को पाक-साफ़ रखने की बात करने वाली भाजपा ने ऐसे ही लोगो को टिकट बटवारे में प्राथमिकता दी है. कई ऐसे उम्मीदवार है जिनपर यौन उत्पीड़न, मर्डर, घोटाले जैसे आरोप लगे हुये है. इन सब के बीच सवाल ये उठता है की आखिर कैसे भाजपा अपने विरोधियों से बच पायेगी क्यूंकि लगातार विपक्ष भाजपा पर हमलावर है. ढुल्लू महतो, रामचंद्र चन्द्रवंशी, शशि भूषण, भानू प्रताप शाही के ऊपर लगे आरोपों से भाजपा खुद को बचायेगी ये देखने वाली बात है

ढुल्लू महतो पर यौन उत्पीड़न के साथ कई आपराधिक मामले है! फिर भी भाजपा ने दिया टिकट
बाघमारा से भाजपा के विधायक ढुल्लू महतो खूब चर्चा में रहते है. कुछ दिनों पहले भाजपा की एक महिला कार्यकर्ता ने ढुल्लू महतो पर यौन शोषण का आरोप लगाया था जिसके बाद से ढुल्लू महतो को भाजपा से बाहर करने की बात होने लगी लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ ! बीसीसीएल के कर्मचारियों साथ मारपीट जैसे कई गंभीर आरोप ढुल्लू महतो पर लगे हैं. 2014 के विधानसभा चुनाव में दिये एफ़िडिफिट में ढुल्लू महतो ने बताया है की उनपर 10 मुकदमे दर्ज है. ढुल्लू महतो पर IPC की धारा 332, 506, 307,511, 325, 326, 353 और भी धाराएं ढुल्लू महतो पर लगे है.
रामचंद्र चंद्रवंसी पर खुलेआम रिश्वत लेने का वीडियो हुआ था वायरल !
झारखंड की रघुवर सरकार में स्वास्थ्य मंत्री का पदभार सँभालने वाले रामचंद्र चन्द्रवंशी का एक वीडियो काफी वायरल हुआ था जिसमे वो ये कहते हुए दिख रहे थे की चबूतरे का हिस्सा पंहुचा देना। जिसके बाद से पुरे राज्य में इस वीडियो की काफी चर्चा थी. जिसके बाद से ऐसा कयास लगाया जा रहा था की भाजपा उन्हें टिकट से वंचित रख सकती है लेकिन तमाम कयासों पर विराम लग गया जब भाजपा ने उन्हें उम्मीदवार बनाया।
शशिभूषण मेहता पर भी लगा है 302 की धारा ! पांकी से भाजपा ने दिया है टिकट
हाल ही भाजपा में शामिल हुए शशिभूषण मेहता के ऊपर 302, 307 जैसी गंभीर आरोप लगे है. शशिभूषण मेहता पर एक महिला का मर्डर का आरोप लगा है. जिस महिला का मर्डर का आरोप शशिभूषण मेहता पर लगा है उसका परिवार भाजपा का समर्थक रहा है लेकिन जिस दिन मेहता ने भाजपा का दामन थाम रहे थे उस दिन पीड़ित परिवार के लोगो ने भाजपा कार्यालय में मेहता का विरोध किया था. पीड़ित परिवार का कहना था की भाजपा कहती है की हमारी पार्टी मैं साफ़ छवि वाले लोगो की जगह है अपराधियों की नहीं लेकिन यहाँ सब उलट है भाजपा ऐसे इंसान को शामिल कर रही है जिसपर मर्डर का केस चल रहा है ऐसे में अब हम लोग इंसाफ किससे मांगेगे।
भानुप्रताप पर लगा है 130 करोड़ के दवा घोटाले का आरोप !
मधु कोड़ा सरकार में स्वास्थ्य मंत्री रहे भानू प्रातप शाही पर 130 करोड़ के दवा घोटाले का आरोप लगा है जिसकी वजह से उन्हें 2011 में गिरफ्तार भी किया गया था जिसके बाद 2013 से वो जमानत पर बाहर है. भानू प्रातप पर 4000 करोड़ का एक अन्य मामला है जिसकी वजह से 2014 में इडी ने 7.98 करोड़ की सम्पत्ति को जपत किया था. भाजपा की 52 उम्मीदवारों की सूची में भानू प्रताप शाही का भी नाम शामिल है.
भाजपा ने इन उम्मीदवारों को टिकट दे कर कितनी सफल हो पाती है ये देखने वाली बात होगी। जनता का समर्थन उन्हें मिलता है या फिर जनता उन्हें नकार देती है ये 23 दिसंबर को पता चलेगा।