पूर्व नगर विकास मंत्री और राँची से विधायक सीपी सिंह ने हेमंत सरकार में सभी विधायकों को आवास आवंटित किये जाने पर बदले की भावना से कार्य करने का आरोप लगाया है. हेमंत सरकार बानने के बाद सभी विधायकों को आवासो में फेरबदल किया गया है.
Also Read: मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने निशिकांत दुबे पर साधा निशाना, कहा- सत्ता जाने के बाद भड़ास निकाल रहे है सांसद
पूर्व विधायक को जहाँ आवास खली करने का फरमान जारी हो गया है तो वही रघुवर सरकार में मंत्री रहे विधायकों को भी आवास खाली करने का आदेश जारी कर दिया गया है. पूर्व मंत्रियों के आवास में अब नए मंत्री रहेंगे। आवास आवंटन को लेकर रांची विधायक सीपी सिंह ने बदले की भावना का आरोप लगाया है उन्होंने कहा की मैं पिछले बीस साल से इस आवास में रह रहा हूँ लेकिन आज तक किसी भी सरकार ने मेरा आवास नहीं बदला है. लेकिन इस सरकार के आने के बाद ऐसा लग रहा है की मानो बदले की भावना से कार्य किया जा रहा हो.
Also Read: कांग्रेस नेता और शायर इमरान प्रतापगढ़ी पर यूपी प्रशासन ने लगाया 1 करोड़ 4 लाख का जुर्माना
सभी विधायकों को आवास आवंटन होने के बाद सीपी सिंह को धुर्वा में आवास मिला है. धुर्वा में आवास मिलने के बाद सीपी सिंह ने कहा की मुझे जिस तरह का आवास दिया गया है में उस आवास में नहीं रहूँगा। धुर्वा स्थित आवास में रहने से अच्छा होगा की मैं किसी किराये के मकान में रह लूंगा।