कोरोना की मार पूरा विश्व भुकत रहा है. पुरा भारत में पीएम नरेंद्र मोदी की घोषणा के बाद लॉकडाउन हो चूका है. ऐसे में गरीब तबके के लोगो के पास खाने की सबसे बड़ी मुश्किल कड़ी हो गयी है. झारखण्ड भी पूरी तरह से लॉकडाउन है. हेमंत सरकार की तरफ से गरीब परिवारों को भोजन उपलब्ध कराने के लिए दाल-भात केंद्र खोले गए है.
Also Read: हेमंत सरकार का बड़ा फैसला, गरीब परिवारो को तीन माह तक मिलेगा 1000रु का सहयोग
झारखंड भाजपा के कई ऐसे नेता है जो मोदी आहार के नाम से गरीबो को खाना दे रहे है. भाजपा की केंद्रीय नेतृत्व ने सभी राज्यों के प्रदेश संगठनो को निर्देश दिया है गरीबो की मदद करे. जिसे मोदी आहार नाम दिया गया है. भाजपा विधायकों और सांसदों के द्वारा जिला अधिकारियो को कोरोना से लड़ने के लिए फण्ड की अनुशंसा की गयी है, इसके बाद भी वे लोगो की मदद के आगे आ रहे है.
Also Read: लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालो के खिलाफ सख्त झारखण्ड पुलिस, 4 दिन में कटे 45 लाख के चालान
भाजपा विधायक अनंत ओझा ने कहा कोरोना की महामारी मानवीय संवेदना से जुड़ा हुआ है, इसमें भाजपा का हर एक कार्यकर्त्ता मोदी आहार के साथ अपने स्तर से लोगो की मदद कर रहे है. मालूम हो की लॉक डाउन होने के बाद लोगो के पास रोजगार का आभाव है और खाने की उचित व्यवस्था भी नहीं है. भाजपा के हटिया से विधायक नविन जयसवाल ने भी मोदी आहार के नाम से खाने के पैकेट लोगो तक पहुँचाया है.