Skip to content
Advertisement

BJP विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी हुए कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी

झारखंड भाजपा विधायक दल के नेता सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी कोरोना पॉजिटिव पाए गये है। बाबूलाल मरांडी ने ट्वीटर के जरिए इस बात की जानकारी दी है। लोगो से अपील करते हुए उन्होने कहा है कि हाल के कुछ दिनों में जो भी मेरे संपर्क में आए हो वो अपनी जाँच करवा लें। साथ ही उन्होने यह भी कहा कि वे जल्द स्वास्थ्य हो कर सबके बीच लौटेगे।

Advertisement
Advertisement

बाबूलाल मरांडी को 23 सितंबर से गले में खरास हो रही थी। एतिहात के तौर पर उन्होने कोरोना की जाँच करवाई साथ अपने साथ रहने वाले पीएस और सुरक्षा कर्मियों की जाँच करवाई। शुक्रवार को आई रिपोर्ट में बाबूलाल मरांडी और उनके पीएस राजेन्द्र प्रसाद कोरोना पॉजिटिव पाये गये है जबकि उनके सुरक्षाकर्मी नेगेटिव पाए गये है।

बाबूलाल मरांडी आज ही प्रदेश भाजपा कार्यालय पहुँचे थे जहाँ उन्होने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जयंती पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित कर वर्चुअल रैली को भी संबोधित किया है। पॉजिटिव पाए जाने के बाद दुमका में होने वाले उपचुनाव के लिए बाबूलाल वहाँ कुछ दिनों का दौरा करने वाले थे, लेकिन उसे भी फिलहाल टाल दिया गया है।

Advertisement
BJP विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी हुए कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी 1