Skip to content
[adsforwp id="24637"]

बीजेपी विधायक रणधीर सिंह कोरोना पॉजिटिव, परिवार सहित स्टाफ भी संक्रमित

संथालपरगना के सारठ विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक रणधीर सिंह कोरोना पॉजिटिव पाए गए है. विधायक सहित उनके परिवार के सदस्य और दो स्टाफ भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए है. विधायक ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि गुरुवार को सभी ने कोरोना जाँच करवाया था. शुक्रवार को आये रिपोर्ट में सभी कोरोना पॉजिटिव पाए गए.

Also Read: झारखण्ड का नया प्रतीक चिन्ह जारी, सीएम ने कहा प्रतीक चिन्ह झारखण्ड की भावना को प्रतिविम्बित करता है

विधायक रणधीर सिंह रांची स्थित अपने आवास में होम आइसोलेशन में है. विधायक ने सभी से अपील करते हुए कहा कि हाल के कुछ दिनों में जो भी उनके संपर्क में आए है वो अपनी जाँच करवा ले. बता दें कि राज्य में सबसे पहले झामुमो के विधायक मथुरा प्रसाद महतो और मंत्री मिथिलेश ठाकुर कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. जिसके बाद रांची के बीजेपी विधायक सीपी सिंह भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. और अब रणधीर सिंह कोरोना पॉजिटिव पाए गए है.