झारखंड की राजधानी रांची से भारतीय जनता पार्टी के सासंद समय सेठ के पीए के खिलाफ रांची के महिला थाना में एक मामला दर्ज करवाया गया था. दर्ज मामले के आधार पर पुलिस ने लालपुर इलाके के रहने वाले संजीव साहू नाम के युवक को यौन शोषण के आरोप में गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार आरोपी सांसद संजय सेठ का पीए बताया जा रहा है. मामला हाई प्रोफाइल होने के कारण पुलिस कुछ भी कहने से बच रही है. रांची के धुर्वा इलाके की रहने वाली युवती ने रांची के महिला थाने में आरोपी संजीव साहू के खिलाफ मामला दर्ज कराया था.
प्राप्त जानकारी के अनुसार लालपुर इलाके के रहनेवाले आरोपी की गिरफ्तारी महिला और कोतवाली थाने की टीम द्वारा मिलकर की है. हालांकि इस मामले में कई बार सम्पर्क करने के बाद भी रांची पुलिस के किसी भी अधिकारी ने कोई भी जानकारी होने से साफ इंकार कर दिया. मामले को लेकर कई तरह की चर्चाएं गर्म है.