पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की आज जयंती है जिसे भाजपा सुशासन दिवस के रूप में मना रही है अटल बिहारी वाजपेई की जयंती पर केंद्र सरकार के द्वारा किसानों के खातों में ₹2000 भेजे गए साथ ही कई स्थानों पर कार्यक्रम भी आयोजित किए गए झारखंड में जमशेदपुर में भी इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस मौके पर भाजपा के कई नेताओं और कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन किसानों के साथ बैठकर सुना या कार्यक्रम पूर्वी सिंहभूम के बोड़ाम प्रखंड के बड़ाबड़ासुसनी हाट बाजार मैदान में आयोजित की गई थी.
इस दौरान झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने अटल बिहारी वाजपेई को याद करते हुए कहा कि वाजपेई जी देश के आदर्श थे उनकी बदौलत झारखंड राज्य की स्थापना की गई अधूरे सपनों को देश के वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है साथ ही देश की आम जनता को भाजपा के शासनकाल में कई योजनाओं से लाभान्वित किया गया है रघुवर दास ने यह भी कहा कि झारखंड में भाजपा के कार्यकाल में महिला किसान के साथ सभी वर्गों को सम्मान दिया गया.
आगे रघुवर दास ने राज्य के तत्कालीन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सरकार को कहते हुए कहा कि राज्य की वर्तमान सरकार महिला उत्पीड़न की घटनाएं को रोक पाने में असफल हो रही है दुष्कर्म का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है शहीद निर्मल महतो की जयंती पर लिए गए संकल्प को पूरा करने में असफल हुई है साथ ही चुनाव में किए गए वादे 1 साल बीत जाने के बाद भी पूरे नहीं हुए हैं.
इस कार्यक्रम में मौजूद जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा कि वर्तमान कि केंद्र सरकार किसानों के विकास के लिए कृषि कानून लागू कर चुकी है उन्होंने कहा कि झारखंड में हेमंत सरकार के ह एक साल पूरे होने पर एक भी काम जमीन पर नहीं दिख रहा है महागठबंधन की सरकार जनता को वादा कर मुंह फेर रही है महागठबंधन मोदी सरकार के जनहित के कार्यों से बौखला गया है.