Skip to content
[adsforwp id="24637"]

छठ पूजा पर झारखंड सरकार के निर्णय का भाजपा कर रही विरोध, सीएम का पुतला फूंका

Arti Agarwal

झारखंड सरकार के द्वारा छठ पूजा को लेकर जारी किए गए कार्य लाइन उत्तर सियासी बवाल मच चुका है सरकार की तरफ से या आदेश जारी किया गया है कि छठ पूजा के दौरान घाटों पर कोई ना जाकर घर पर ही छठ पूजा मनाया जाए इस आदेश के बाद पूरे राज्य में हेमंत सोरेन सरकार की द्वारा जारी किए गए आदेश के खिलाफ मुखर होकर आवाज उठा रहे हैं

सोमवार को धनबाद के भाजपा विधायक राज्य सिन्हा और श्रीराम सेना ने रणधीर वर्मा चौक पर सीएम हेमंत सोरेन का पुतला फूंका इस मौके पर भाजपा के पूर्व मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल और वर्तमान विधायक राज्य सिन्हा भी उपस्थित थे छठ पर्व लगाई गई पाबंदी के खिलाफ भाजपा महानगर कमेटी यहां प्रदर्शन कर रही थी जिसमें उन्होंने कहा कि या सनातन धर्म पर कुठाराघात है.