झारखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने वर्तमान हेमंत सरकार पर जमकर हमला बोला है प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश शनिवार को पार्टी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उनके साथ जदयू के महासचिव भी मौजूद थे यह प्रेस कॉन्फ्रेंस इसलिए बुलाई गई थी क्योंकि झारखंड में हो रहे 2 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव मैं नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड भाजपा के प्रत्याशियों का समर्थन करेगी इसकी आधिकारिक घोषणा भी प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से की गई
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि वर्तमान की हेमंत सरकार के पास कोई भी विजन नहीं है साथ ही वा कांग्रेस के कार्यालय में तैयार हो रहे स्क्रिप्ट को ही पढ़ते हैं इससे पता चलता है कि वह एक कठपुतली की तरह कार्य कर रहे हैं कोरोनावायरस में भी सरकार के द्वारा बेहतर कार्य नहीं किए गए हैं जिससे जनता त्रस्त हो चुकी है आगामी उप चुनाव में जनता अपना हिसाब लेगी.
हेमंत सरकार पर हमला करते हुए दीपक प्रकाश ने कहा की अपनी विफलताओं को छुपाने के लिए यह सरकार केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को दोषी ठहरा रही है लेकिन यह अपने गिरेबान में झांक कर नहीं रहती है वर्तमान में झारखंड में जिस प्रकार से अपराध बढ़े हैं उसे देखकर स्थिति भयवाह नजर आती है राज्य सरकार की तरफ से जब कोई मुद्दा नहीं मिलता है तो वह केंद्र सरकार पर आरोप मढ़ने लगते हैं इससे पता चलता है कि इनके पास करने के लिए कुछ भी नहीं है इसी प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए दीपक प्रकाश ने कहा कि यदि उपचुनाव की दोनों सीटों पर भाजपा प्रत्याशी की जीत हुई तो आने वाले कुछ दिनों में ही राज्य की हेमंत सरकार गिर जाएगी