

झारखंड भाजपा के प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने ट्वीट कर हेमंत सोरेन सरकार पर जमकर निशाना साधा है साथ ही अल्टीमेटम भी दिया है दरअसल 18 नवंबर से छठ पूजा की शुरुआत हो रही है कोरोनावायरस का हवाला देते हुए झारखंड सरकार ने एक गाइडलाइन जारी की है जिसमें छठ घाटों पर जाने की अनुमति नहीं है इसे लेकर भाजपा राज्य की हेमंत सोरेन सरकार पर हमलावर है
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने ट्वीट कर कहा है कि छठ पूजा के गाइडलाइन में बदलाव को लेकर आज ही निर्णय लेने का अंतिम दिन है. हेमंत सोरेन सरकार यदि जनता के पक्ष में अपने नियमों में पुनर्विचार नहीं करती है तो एक बड़ा आंदोलन के लिए तैयार रहें साथ ही उन्होंने कहा कि 2 गज की दूरी मास्क सैनिटाइजर का प्रयोग कराते हुए घाटों में छठ करने की अविलंब आदेश दें
छठ पूजा के गाइडलाइन के बदलाव को लेकर आज ही निर्णय लें माननीय @HemantSorenJMM जी वरना राज्य की जनता और @BJP4Jharkhand बड़ा आंदोलन के लिए तैयार है।आप 2 गज की दूरी, मास्क,सैनिटाइजर का प्रयोग कराते हुए घाटों में छठ करने की अविलम्ब आदेश दें।
— Pratul Shah Deo (@pratulshahdeo) November 17, 2020
याचना का समय समाप्त हो रहा।
आभार









