Skip to content

BBMKU द्वारा जारी हुए फाइनल ईयर के परिणामों की करा सकते है जांच, जारी हुआ आदेश

बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय ने हाल ही में जारी किए गए अंतिम वर्ष के छात्र छात्राओं के परीक्षा परिणाम हो को लेकर आ रही त्रुटियों के संबंध में एक आदेश जारी किया गया है जिसमें कहा गया है कि ऐसे छात्र-छात्राएं जो ग्रेजुएशन के सेमेस्टर 6 के विद्यार्थी हैं साथ ही पीजी सेमेस्टर 4 के विद्यार्थी हैं यदि उन्हें लगता है उनके जारी किए गए परिणामों में त्रुटि है तो वह स्क्रुटनी कराकर अपनी शंका दूरकर सकते हैं.

बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के द्वारा पिछले कुछ दिनों में फाइनल ईयर के विद्यार्थियों के परीक्षा परिणाम जारी किए गए हैं परिणाम जारी होने के बाद बड़ी संख्या में विद्यार्थी विश्वविद्यालय पर या आरोप लगा रहे हैं कि उनके परीक्षा परिणाम में मिलेगा संतोषजनक नहीं है साथ ही विद्यार्थी विश्वविद्यालय पर लापरवाही का आरोप भी लगा रहे हैं विद्यार्थियों का कहना है कि जिन विषयों में हमें फेल किया गया है आज जिस तरह से अंक दिए गए हैरान करने वाला है

विद्यार्थियों के द्वारा लगातार लगाए जा रहे आरोपों को देखते हुए विश्वविद्यालय ने कॉपियों के स्क्रूटनी कराने का फैसला लिया है इस संबंध में आदेश भी जारी किया गया हैं. विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से कहा गया है कि जिन विद्यार्थियों को परिणाम संतोषजनक नहीं लगते हैं वाह अपने विषय की स्कूटनी करा सकते हैं. स्क्रुटनी की प्रक्रिया 23 नवंबर से लेकर 30 नवंबर तक चलेगा साथ ही स्कूटनी कराने वाले छात्र-छात्राएं 5 सौ की रकम अदा करके स्क्रुटनी करवा सकते हैं.