Skip to content
Advertisement

Rupa Tirkey: दरोगा रूपा तिर्की के परिजनों का बयान लेने रांची पहुंची सीबीआई की टीम

Rupa Tirkey: झारखंड की चर्चित महिला दारोगा एवं साहिबगंज महिला थाना प्रभारी रही रूपा तिर्की की मौत के मामले में परिजनों का बयान लेने के लिए सीबीआई की टीम रांची पहुंची है. साहिबगंज महिला थाना की प्रभारी रही रूपा तिर्की की मौत संदिग्ध अवस्था में हुई थी जिसे लेकर राज्य में सियासत भी अपने जोर पर थी. रूपा तिर्की के मौत के मामले की जांच को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने न्यायिक जांच के आदेश दिए थे लेकिन कोर्ट ने मामले की जांच सीबीआई से कराने की वकालत की थी जिसके बाद पूरे मामले की जांच सीबीआई कर रही है.

बता दें कि 3 मई 2021 को साहिबगंज महिला थाना की तत्कालीन प्रभारी रूपा तिर्की की मौत हुई थी इस मामले में रूपा तिर्की की मां ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा समेत तीन अन्य लोगों के खिलाफ प्रताड़ित करने की शिकायत दर्ज कराई थी. 

Advertisement
Rupa Tirkey: दरोगा रूपा तिर्की के परिजनों का बयान लेने रांची पहुंची सीबीआई की टीम 1