
झारखंड को केंद्र नहीं दे रहा 1500 करोड़, बच्चों के शिक्षा पर हो रहा सीधा असर

समग्र शिक्षा अभियान की राशि केंद्र की ओर से नहीं आने से कई योजनाएं प्रभावित हो रही हैं। इसमें सबसे ज्यादा असर बच्चों की पोशाक पर हो रहा है। शिक्षा विभाग ने पोशाक के लिए एलाटमेंट तो कर दिया, लेकिन राशि नहीं होने से इसका भुगतान नहीं हो पा रहा है। पहले जो राशि गई थी, उससे कुछ बच्चों की पोशाक खरीदी जा चुकी है, लेकिन अधिकांश बच्चे पुरानी पोशाक में ही स्कूल आ रहे हैं। राज्य सरकार ने इस साल नए रंग की पोशाक तय की है, जिससे कि एक ही स्कूल-क्लास में दो रंग की पोशाक में बच्चे दिख रहे हैं।
