चतरा
ड्यूटी पर तैनात सीआरपीएफ का जवान प्रदीप कुमार पाल गायब हो गये हैं।जवान का राइफल कैंप के बाहर से बरामद किया गया है।जवान हंटरगंज के डुमरिया उत्क्रमित मिडिल स्कूल में बने क्लस्टर पर ड्यूटी में था। प्रदीप कुमार पाल असम के गुवाहाटी का रहने वाला है।1 दिसम्बर से गायब है जवान,स्थानीय पुलिस के सहयोग से खोज बिन जारी।