Skip to content

कौन बनेगा चतरा का विधायक?

Arti Agarwal
कौन बनेगा चतरा का विधायक? 1
कौन बनेगा चतरा का विधायक? 2

झारखंड विधानसभा में कुल 81 सीटें हैं |जिसमें चतरा विधानसभा की सीट हॉट सीट बनी हुई |पिछले 30 नवंबर को पहले चरण में ही चतरा में मतदान हुआ था इसमें भाजपा से जनार्दन पासवान चुनाव लड़ रहे थे तो वही महागठबंधन की ओर से सत्यानंद भोक्ता राजद के चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ रहे थे तथा झाविमो से तिलेश्वर राम चुनाव लड़ रहे थे |रोचक बात यह है कि जनार्दन पासवान पहले राजद में थे और अभी यह भाजपा से चुनाव लड़ रहे थे वहीं दूसरी ओर सत्यानंद भोक्ता पहले भाजपा मे रह चुके हैं पिछली विधानसभा चुनाव में उन्होंने झा.वि.मो के चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ा था लेकिन लोकसभा चुनाव 2019 के समय वह राजद में शामिल हो गए

सवाल यह है कि रुझानों के म अनुसार कौन जीत रहा है तो जनता का जवाब रहा सत्यानंद भोक्ता 53% एवं जनार्दन पासवान 47 % | 30नवंबर को पहले चरण के मतदान के बाद रुझानों से यह पता चलता है की सत्यानंद भोक्ता और जनार्दन पासवान के बीच बहुत ही टक्कर का मुकाबला है| लेकिन यह तो 23 दिसंबर को ही पता चलेगा कि कितने टक्कर का मुकाबला था |हमारे फेसबुक पेज से जुड़े