Chatra: सरना टोंगरी पकरिया चतरा में आयोजित प्रकृति पर्व सरहुल पूजा महोत्सव में आज मंत्री श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग झारखंड सरकार सत्यानंद भोक्ता एवं उपायुक्त अबु इमरान शामिल हुए.
माननीय मंत्री सत्यानंद भोक्ता, उपायुक्त अबु इमरान के कार्यक्रम स्थल आगमन पर पूजा समिति के लोगों ने तिलक और अबीर गुलाल लगाकर, सरई फूल देकर स्वागत किया। इसके उपरांत पूजा स्थल परिसर में माननीय मंत्री ने सखुआ पौधा का वृक्षारोपण भी किया। तत्पश्चात माननीय मंत्री, उपायुक्त व अन्य गणमान्य ने नगाड़े, मांदर के थाप सरहुल उत्सव का आनंद लिया.
मंत्री भोक्ता ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रकृति पर्व सरहुल वसंत ऋतु में मनाए जाने वाला आदिवासी समाज का प्रमुख पर्व है। सरहुल पूजा हमसब को सीधे तौर पर प्रकृति से जोड़ती है। आदिवासी समाज अनंतकाल से ही प्रकृति पूजक व पर्यावरण संरक्षक रहा है। यह पर्व नए साल की शुरुआत का भी प्रतीक माना जाता है। यह पर्व झारखंड, बिहार, उड़ीसा और बंगाल में भव्य तरीके से मनाया जाता है.
इस सरहुल पूजा कार्यक्रम में अनुमंडल पदाधिकारी चतरा मुमताज अंसारी, जिलापरिषद अध्यक्ष ममता कुमारी, उपाध्यक्ष ब्रजकिशोर तिवारी, समाजसेवी नवलकिशोर यादव समेत अन्य लोग मौजूद रहे.