Chatra: चतरा उपायुक्त अबु इमरान ने आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के निरीक्षण के पश्चात इटखोरी प्रखंड के धुना पंचायत अंतर्गत कटुआ टोला पहुंच वहां रह रहे बिरहोर समुदाय के लोगों से किया मुलाकात एवं बिरहोर समुदाय के लोगों को मिल रही सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित जानकारी ली। साथ ही मौके पर उपायुक्त ने बिरहोर लोगों के बीच आवश्यक सामग्रियों का वितरण किया।
वहीं मौके पर उपस्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी अन्वेसा ओना को पेय जल, सरकार द्वारा संचालित योजनाओं, डाकिया योजना के तहत राशन की उपलब्धता समय समय पर उपलब्ध कराने का दिया निर्देश।
मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी इटखोरी अन्वेस ओना, अंचल अधिकारी इटखोरी समेत अन्य संबंधित उपस्थित थे।