Chatra: राज्य के श्रम कल्याण मंत्री सत्यानन्द भोगता के प्रयास से चतरा जिले के ग्राम मंझगवाँ घटेरी थाना इटखोरी निवासी दिवंगत मोहम्मद अहसान का शव सऊदी अरब से उनके पैतृक गांव लाया जाएगा। माननीय मंत्री भोगता ने घटना की सूचना प्राप्त होने पर राज्य प्रवासी नियंत्रण कक्ष को त्वरित कार्यवाही कर उनके शव को भारत लाने और उनके पैतृक घर तक पहुँचाने का निर्देश दिया। साथ ही चतरा जिला प्रशासन को परिजनों को सरकारी लाभ से जोड़ने का भी निर्देश दिया। राज्य प्रवासी नियंत्रण कक्ष त्वरित निर्देश पर कार्यवाही करते हुए शव वापस लाने की प्रक्रिया में जुटा हुआ है। ज्ञात हो कि मोहम्मद अहसान सऊदी अरब में एक किसी व्यवसायी के घर में चालक के रूप में कार्य कर रहे थे। इस दौरान हार्ट अटैक से उनकी मृत्यु हो गई। परिजनों ने माननीय मंत्री भोगता से उनके शव को लाने को लेकर चतरा दौरे के दौरान मुलाकात कर घटना से अवगत करवाया जिसपर त्वरित कार्यवाही करते हुए माननीय मंत्री भोगता ने विभागीय निर्देश दिए।