Chatra: आज दिनांक- 11 नवंबर 2022 को रात्रि 8.00 बजे आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के समापन को लेकर चतरा बालूमाथ रोड न्यू पेट्रोल पम्प के समीप रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया है.
रात्रि चौपाल कार्यक्रम में उपायुक्त अबु इमरान पहुंच लाभुकों के बीच कई योजनाओं का स्वीकृति पत्र एवं परिसंपत्तियों का वितरण किया।
Also read: Chatra News: उपायुक्त अबु इमरान ने बिरहोर समुदाय के लोगों के बीच किया परिसंपत्तियों का वितरण
उपायुक्त ने अपने संबोधन में कहा कि राज्य सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में सभी योग्य लाभुकों को योजनाओं से लाभान्वित करने के उद्देश से पूरे राज्य में एक साथ दो चरणों में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश है की योग्य लाभुक जागरूक हों और योजनाओं का लाभ उठाएं।
कार्यक्रम में अपर समाहर्ता पवन कुमार मंडल, अनुमंडल पदाधिकारी चतरा मुमताज अंसारी, भू अर्जन पदाधिकारी गौरांग महतो, नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी अभय कुमार झा, जिला परिवहन पदाधिकारी संतोष कुमार सिंह, योजना पदाधिकारी अनूप कुमार समेत अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।