Chatra: राज्य के श्रम नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास मंत्री सत्यानंद भोक्ता शहर में घूम घूम कर दुर्गा पूजा पंडालों का उद्घाटन किया. इस दौरान शहर के अव्वल मुहल्ला, मारवाड़ी मुहल्ला, नईकी तालाब, पुरैनिया तालाब, लकलकवानाथ मंदिर समेत अन्य जगहों पर बने पूजा पंडालों का फीता काटकर उद्घाटन किया. साथ ही माता आशीर्वाद लेकर राज्य व देश के सुख, समृद्धि, शांति व खुशहाली की कामना की. आकर्षक पंडाल को देख मंत्री ने पूजा कमिटी को शुभकामनाएं दी और शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में पूजा का उत्सव मनाने की बात कही. उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कारण दो साल पूजा का उत्सव नहीं मना सके हैं, लेकिन अब मां की कृपा से ही सब कुछ सामान्य हुआ है.
मौके पर उपायुक्त अबु इमरान, एसपी राकेश रंजन, एसडीओ मुमताज अंसारी, एसडीपीओ अविनाश कुमार, थाना प्रभारी मनोहर करमाली समेत दुर्गा पूजा कमेटी के लोग शामिल थे।