Chatra: चतरा जिले के टंडवा में राशि के वितरण में अनियमितता बरतने को लेकर दिलीप कुमार महतो प्रधान शिक्षक को किया गया निलंबित। दिलीप कुमार महतो, प्रधान शिक्षक, मध्य / उच्च विद्यालय सराढु, टण्डवा (चतरा) के खिलाप ग्रामीणों एवं छात्र/छात्राओं द्वारा कक्षा I-V और VI-VIII तक के लिए प्रतिपूर्ति राशि तीन किस्तो में वितरण करने संबंधित मामलों में मनमानी करने के शिकायत पर उपायुक्त अबु इमरान ने लिया संज्ञान एवं जांच कर दोषी पाए जाने की स्थिति में निलंबित करते हुए विभागीय कार्यवाही करने का निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारी दिनेश मिश्र को दिया।
जांच के उपरांत क्या कहते हैं शिक्षा पदाधिकारी
जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि उपायुक्त अबु इमरान के निर्देश पर जांच की गई। जो कि जांच के क्रम में दिलीप कुमार महतो, प्रधान शिक्षक, मध्य / उच्च विद्यालय सराढु, टण्डवा (Chatra) के द्वारा छात्र / छात्राओं के लिए कक्षा I-V और VI-VIII तक के लिए प्रतिपूर्ति राशि तीन किस्तो में यथा प्रथम किस्त 231812.00 रूपया, द्वितीय किस्त 122176.00 रूपया व तृतीय किस्त 16049.00 रूपया कुल 370037.00 रूपया पूर्व में ही निकासी कर मात्र पहली किस्त की राशि का वितरण छात्र/छात्राओं के बीच किया गया जबकि वितरण पंजी में दूसरे एवं तीसरे किस्त की राशि का कॉलम खाली रखकर छात्र / छात्राओं से हस्ताक्षर कराकर प्रतिपूर्ति राशि का वितरण नही कर घोर अनियमितता बरती गई है। इसे लेकर श्री दिलीप कुमार महतो, प्रधान शिक्षक, मध्य / उच्च विद्यालय सराढू टण्डवा को निलंबित करते हुए विभागीय कार्रवाही की जा रही है।