Skip to content
[adsforwp id="24637"]

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दिए

रांची। मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से कांके रोड रांची स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में गुरुवार को देर रात शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने औपचारिक मुलाकात किए। इस मुलाकात के क्रम में मुख्यमंत्री को शिक्षा मंत्री ने अवगत कराया कि झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) द्वारा आज इंटरमीडिएट के संकाय कॉमर्स एवं आर्ट्स परीक्षा 2022 के परिणाम घोषित किए गए हैं। 

राज्य गठन के बाद पहला ऐसा मौका है जब इंटर के संकाय कॉमर्स में 92.75% एवं संकाय आर्ट्स में 97.43%  विद्यार्थियों ने सफलता पायी है। मौके पर मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने शिक्षा मंत्री श्री जगरनाथ महतो को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में शिक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ एवं बेहतर बनाने के लिए हमारी सरकार कृत संकल्पित है। मुख्यमंत्री ने आज के इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम में सफल हुए सभी छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।