झारखंड में सीआईडी का रूप बदल चुका है आपने रूप में नजर आने वाली है दरअसल बीजेपी एमबी राव और सीआईडी के एडीजी अनिल पलटा ने सीआईडी के लिए नए नेवी ब्लू रंग की एक जैकेट का लोकार्पण किया है जैकेट के आगे झारखंड पुलिस का लोगो लगा हुआ है जबकि पीछे झारखंड सीआईडी लिखा हुआ है
दरअसल ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि झारखंड पुलिस के द्वारा अपराध अनुसंधान विभाग का चेहरा आप एक प्रमुख जांच विभाग के रूप में सामने लाया जाएगा इसमें तलाशी गिरफ्तारी के दौरान उक्त स्थल पर कार्य कर रही सीआईडी की टीम को जारी की गई जैकेट का पहनना अनिवार्य है जैकेट पहनने से आम जनता में पुलिस के प्रति सकारात्मक छवि बनेगी आम लोगों को किसी भी प्रकार का संदेह नहीं होगा साथ ही अपने जिस कार्य में सीआईडी की टीम लगी होगी उसमें विशेष सहूलियत भी मिल सकेगी