झारखंड में भले जानलेवा कोरोना वायरस के सभी सैंपल निगेटिव पाये गये हों, लेकिन इसको लेकर सरकार काफी एहतियात बरत रही है. झारखंड सरकार ने हर स्तर पर कोरोना से लड़ने का मन बनाया है. यही वजह है कि सरकारी कर्मचारियों के बायोमेट्रिक हाजिरी पर रोक लगा दी है.
Also Read: विधायक अम्बा प्रसाद के दादा जी का हुआ निधन, आज होगा अंतिम संस्कार
बुधवार (11 मार्च, 2020) को कार्मिक प्रशासनिक तथा राजभाषा विभाग ने इससे संबंधित एक अधिसूचना जारी की. इसमें कहा गया है कि इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा जारी आदेश के आधार पर यह निर्णय लिया गया है. इसमें कहा गया है कि सभी सरकारी कर्मचारियों की उपस्थिति रजिस्टर में दर्ज होगी.
ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करने की इस व्यवस्था को अस्थायी तौर पर अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है. देश के लगभग सभी राज्यों में कोरोना वायरस को लेकर सतर्कता बरती जा रही है.
Also Read: भाजपा में शामिल हुए सिंधिया, कहा कांग्रेस में अब वो बात नहीं रही
झारखंड के सभी सरकारी अस्पतालों में कोरोना वायरस से निबटने के लिए विशेष व्यवस्था की गयी है. रांची स्थित राज्य के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (रिम्स) में कोरोना वायरस से बचाव के लिए आइसोलेशन वार्ड में पांच बेड का एक वार्ड बनाया गया है.
ज्ञात हो कि कोरोना से बचाव के लिए स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता लगातार रिम्स निदेशक सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठकें कर रहे हैं. भारत में अब तक कोरोना वायरस के 60 से ज्यादा मामले पाये गये हैं. अच्छी बात यह है कि कोरोना से संक्रमित कई लोग ठीक भी हुए हैं.