Skip to content
[adsforwp id="24637"]

CM Hemant Soren: आदिवासी समाज की महिलाओं से हेमंत की अपील, हड़िया बेचना छोड़कर बच्चों को पढ़ाएं

Arti Agarwal

CM Hemant Soren: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने हड़िया बेचने वाली आदिवासी महिलाओं से आह्वान किया है कि वे यह धंधा बंद करें। छोटा-मोटा कारोबार करें। इसमें सरकार उनका सहयोग करेगी। उन्होंने कहा कि संताल समाज के बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान कर उन्हें आईएएस, आईपीएस, डॉक्टर, इंजीनियर, जज व वकील बनाना होगा।

सीएम मंगलवार को बोकारोे के ललपनिया स्थित लुगू पहाड़ पर दो दिवसीय 22वें अंतरराष्ट्रीय संताल सरना धर्म महासम्मेलन के अंतिम दिन बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि आपकी सरकार अब गरीब आदिवासी, दलित, पिछड़ा व अल्पसंख्यक बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए विदेश भेज रही है। ऐसा करने वाला झारखंड देश का पहला राज्य है।

CM Hemant Soren: संघर्षों और बलिदान के बाद झारखंड राज्य मिला है, 1932 खतियान आधारित स्थानीयता नीति विधानसभा में भी पास हो जाएगी

मुख्यमंत्री ने कहा कि संघर्षों और बलिदान के बाद झारखंड राज्य मिला है। झारखंडियों के लिए 1932 खतियान आधारित स्थानीयता नीति कैबिनेट में पास हो चुकी है, विधानसभा में भी पास हो जाएगी। कई राज्यों से पहुंचे थे श्रद्धालु लुगूबुरु घांटाबाड़ी धोरोमगढ़ में सोमवार को संताल सरना धर्म महासम्मेलन शुरू हुआ। झारखंड के अलावा बिहार, बंगाल, ओडिशा, असम समेत कई राज्यों के अलावा नेपाल, भूटान समेत अन्य देशों से भी लोग पहुंचे हैं।

Also Read: HEMANT SOREN: हेमंत सोरेन को सुप्रीम कोर्ट से राहत, हाईकोर्ट में दायर PIL सुनवाई योग्य नहीं