

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गुरुवार को अपने पैतृक गांव रामगढ़ जिले के नेमरा पहुंचे हैं मुख्यमंत्री का या दो दिवसीय दौरा है जहां वे अपने परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर सोहराय पर्व मनाएंगे और कल यानी 27 नवंबर को अपने दादा यानी शिबू सोरेन के पिता सोबरन सोरेन के शहादत दिवस पर श्रध्दांजलि देगे.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पूरे परिवार के साथ अपने गांव पहुंचे है. मुख्यमंत्री स्वयं हेलिकॉप्टर से गांव पहुंचे जबकि उनके पिता शिबू सोरेन और परिवार के अन्य सदस्य सड़क मार्ग से गांव पहुंचे है. कल 27 नवंबर को मुख्यमंत्री अपने दाद सोबरन सोरेन बरलंगा के लुकैयाटांड में श्रध्दांजलि देगे. जिसके बाद शाम को रांची वापस लौट जायेंगे.




